Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।डीएम आवास पर ‘सेल्फी विथ डीएम ऑन हाई टी’ कार्यक्रम का आयोजन

डीएम आवास पर ‘सेल्फी विथ डीएम ऑन हाई टी’ कार्यक्रम का आयोजन

शत-प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी ने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ के सम्मान हेतु उनके आवास पर ‘बीएलओ संग हाई टी विद डीएम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके द्वारा किए गए शत-प्रतिशत कार्य के लिए प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को डीएम आवास पर आमंत्रित किया गया, जहाँ ‘सेल्फी विद टी’ कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 20 बीएलओ का चयन एक दिसंबर को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, जिन्हें मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र प्राप्त कर 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करने पर बधाई दी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीएलओ मेहनत और समर्पण के साथ मैपिंग कार्य को भी शत-प्रतिशत पूर्ण करें। इसके साथ ही बीएलओ द्वारा छांटे गए एएसडी वोटर्स की नियमित जांच-पड़ताल करते रहने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी की मेहनत और टीमवर्क से ही जनपद की रैंकिंग बेहतर बनी है।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *