Tuesday, December 16

जौनपुर।भाजपा ने स्नातक चुनाव को लेकर तेज की तैयारी, बड़े अंतर से जीत का लिया संकल्प

भाजपा ने स्नातक चुनाव को लेकर तेज की तैयारी, बड़े अंतर से जीत का लिया संकल्प

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद स्नातक क्षेत्र चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए जौनपुर और मछलीशहर जिलों की संयुक्त बैठक सीहिपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और वंदेमातरम गान के साथ हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की सीट को बड़े अंतर से जीतने के संकल्प के साथ चुनाव में उतर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सबसे पहले अपने परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों में योग्य श्रेणी के मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि नए मतदाता जोड़ने से लेकर मतदान दिवस पर मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने और मतगणना तक सतत संपर्क बनाए रखना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है और बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।

जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने कहा कि स्नातक चुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, इसलिए कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से मतदाता पंजीकरण अभियान में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि मतदाता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है, इसलिए तेजी से जनसंपर्क कर अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं को जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल राजनीतिक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि संगठन की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन है। स्नातक निर्वाचन पार्टी के वैचारिक आधार को मजबूत करने का अवसर है और कार्यकर्ता शिक्षण संस्थानों तथा अपने संपर्क क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने किया। बैठक में मनोज दुबे, बृजेश सिंह, रविन्द्र सिंह राजू दादा, धनंजय कश्यप, अरविंद सिंह, संदीप तिवारी, महेंद्र यादव, आमोद सिंह, रणविजय सिंह समेत दोनों जिलों के मंडल अध्यक्ष बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण बहुमत से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *