Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।सहयोग संस्था मदद को पहुंची नाजरीन के घर 

सहयोग संस्था मदद को पहुंची नाजरीन के घर 

शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव 

महानगर के ककरा मोहल्ले में रहने वाली नाजरीन के घर में तीन दिन पहले भयंकर रूप से आग लग गई थी , जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया , घर में कुछ भी नहीं बचा । घटना का पता चलते ही सहयोग संस्था के पदाधिकारी नाजरीन के घर पहुंचे और रोजमर्रा के सारे सामान की व्यवस्था की । संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ब उपाध्यक्ष सरदार अमरदीप खालसा ने कहा कि एक परेशान व्यक्ति की मदद करना हम सभी का उत्तरदायित्व है , जिसको सहयोग संस्था बखूबी निभाना जानती है । संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नुजहत अंजुम ने बताया कि हम सभी को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई तुरंत हमारे कोर ग्रुप पर चर्चा हुई और सभी साथियों ने कुछ ना कुछ सामान इकट्ठा किया, जिसको एकत्रित कर नाजरीन के घर पहुंचाया गया है । नाजरीन के घर पहुंचने वालों में संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान ,शाहनवाज खा एडवोकेट के साथ डायरेक्टर शालू यादव , तराना जमाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे, स्तुति गुप्ता , फरहत अंजुम, शहजादुल हक, पुनीत मनीषी, शिवम वर्मा , सरदार हरजीत सिंह , सरदार राजा सिंह आदि सभी सहयोगी के रूप में मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *