Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।यातायात जागरूकता को लेकर सहयोग संस्था ने लगाया कैंप : यमराज बन रोड पर उतरे जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे 

यातायात जागरूकता को लेकर सहयोग संस्था ने लगाया कैंप : यमराज बन रोड पर उतरे जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे 

  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

महानगर के सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर पब्लिक को जागरूक करने हेतु सहयोग संस्था की ओर से यातायात जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ADM F/R अरविंद कुमार, नगर आयुक्त डॉ विपिन मिश्रा IAS, सीओ सदर प्रियांक जैन ,arto सर्वेश कुमार सिंह, यातायात प्रभारी विपिन मिश्रा आदि मौजूद रहे । कैंप की ओर से जेपी पब्लिक स्कूल ब लीड कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया और जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे यमराज वन रोड पर उतरे , और जो हेलमेट लगाए थे उनको गुलाब का फूल दिया व जो हेलमेट नहीं लगाए थे उनको गदा मारते हुए हेलमेट पहनाया ,और चित्रगुप्त से सभी का भविष्य दिखलबाया , कि यातायात के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है । सहयोग संस्था के संस्थापक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज खान एडवोकेट ने कहा कि हम सभी को यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए , आज की तारीख में सबसे ज्यादा मौतें गाड़ी दुर्घटना से ही हो रही है ,इतने लोग तो बीमारी से नहीं मरते हैं जितने गाड़ी एक्सीडेंट से खत्म हो रहे हैं । संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ब महासचिव विकास सक्सेना ने जानकारी दी कि आज संस्था की ओर से दर्जनों लोगों को हेलमेट पहनाया गया व सैकड़ो लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु गुलाब का फूल देकर जागरूक भी किया गया । इस मौके पर ADM अरविंद कुमार ने सभी को जानकारी दी कि उन्होंने खुद अपने जीवन में एक बड़े एक्सीडेंट को झेला है ,जिसमें उनको काफी चोट आई थी और बह एक घंटे तक बेहोश भी रहे थे , इसीलिए सभी लोग यातायात के नियमों का पालन अवश्य ही करें ।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष डॉ पुनीत मनीषी ने किया ।अंत में कार्यकम प्रभारी स्तुति गुप्ता ,सरदार हरजीत सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

 कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे के साथ-साथ शिवम वर्मा ,ममता यादव, सुमन गुप्ता, संगीता गुप्ता ,हिना खान ,लक्ष्मी गुप्ता ,निदा नाज ,मंजू ,अंजली यादव ब सुदामा प्रसाद , एन टी आई और संजय इंटर कॉलेज के बच्चे अपने टीचर्स के साथ मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *