Thursday, December 18

Author: Sharad Bind

भदोही: साइकिल चोरी के आरोपी को औराई पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, चार साइकिलें बरामद।

भदोही: साइकिल चोरी के आरोपी को औराई पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, चार साइकिलें बरामद।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही: साइकिल चोरी के आरोपी को औराई पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, चार साइकिलें बरामद। शरद बिंद/भदोही। भदोही। औराई थाना क्षेत्र के तारापुर इंटर कालेज के पास साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर शातिर चोर धीरज बिंद (19) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की चार साइकिलें, जिनमें एक मुकदमे से संबंधित और तीन अन्य चोरी की साइकिलें शामिल हैं, बरामद की गईं। घटना 11 सितंबर 2025 की है, जब लोकमनपुर निवासी रामराज के पुत्र सोनू की साइकिल तारापुर इंटर कालेज के पास से चुरा ली गई थी। इस संबंध में औराई थाने में धीरज बिंद के खिलाफ मुकदमा (संख्या 391/2025, धारा 303(2) बीएनएस) दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में औराई पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर महराजगंज चौराहे से आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ ...
भदोही।भरतपुर विद्यालय में अनियमितताओं पर अधिकारियों की नरमी, ग्रामवासी आक्रोशित।

भदोही।भरतपुर विद्यालय में अनियमितताओं पर अधिकारियों की नरमी, ग्रामवासी आक्रोशित।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भरतपुर विद्यालय में अनियमितताओं पर अधिकारियों की नरमी, ग्रामवासी आक्रोशित। बी एस ए की टीम द्वारा की गई जांच, मिली अनियमितता। प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने पर अड़े ग्रामवासी। शरद बिंद/ भदोही। भदोही, विकासखंड डीघ के कंपोजिट विद्यालय भरतपुर में व्याप्त अव्यवस्था और अनियमितताओं की शिकायतों की जांच के लिए शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भदोही सहित खंड शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह और प्रदीप मिश्रा की टीम विद्यालय पहुंची। जांच के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने हाल ही में कराए गए कार्यों को अपनी सफाई के रूप में प्रस्तुत किया, लेकिन ग्रामवासियों ने इसे दिखावटी करार दिया। 26 अगस्त 2025 को ग्रामवासियों ने खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव को विद्यालय की बदहाल स्थिति, गंदगी, टूटे शौचालय और अव्यवस्था दिखाई थी। उस समय अधिकारियों ने इंचार्ज का पक्ष लिया था। इसके बाद शिकायतों के दबाव में ...
भदोही।विश्व पर्यावरण दिवस पर एक दिवसीय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन।

भदोही।विश्व पर्यावरण दिवस पर एक दिवसीय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
विश्व पर्यावरण दिवस पर एक दिवसीय जागरूकता गोष्ठी का आयोजन। शरद बिंद/ भदोही  भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के इंटरमीडिएट कॉलेज दुर्गागंज में स्वास्थ्य विभाग की आर बी एस के टीम के द्वारा प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज की अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को बचाने की जिम्मेदारी आप सभी के ऊपर है क्योंकि हम लोगों का बुढ़ापा रहा है अब बुढ़ापे का भार आप नौजवानों के कंधे पर हम दे रहे हैं। आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण को भी सुरक्षित रखना होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्रीनाथ पांडे ने कहा कि हमारे पूर्वज पहले हैंडपंप और घड़े से पानी पीते थे बीमार कम पड़ते थे क्योंकि हैंडपंप या कुआं में मिनरल पाए...
भदोही में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत  के विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन।

भदोही में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत  के विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही में नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के तहत  के विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन। भदोही,ज्ञानपुर।विकास खंड ज्ञानपुर के बी पैक्स रमईपुर में इफको नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विकास खंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको डेलीगेट भदोही राजेंद्र कुमार सिंह थे। इस अवसर पर बी पैक्स रमईपुर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, बी पैक्स रोही पिलखुना अध्यक्ष प्रेम स्वरूप तिवारी, ग्राम प्रधान दशरथपुर प्रदीप त्रिपाठी, ग्राम प्रधान पिलखुना विनोद कुमार मिश्र, और रमईपुर सचिव बालमुकुंद सिंह उपस्थित रहे। क्षेत्र अधिकारी इफको भदोही विमल कुमार जायसवाल ने किसानों को फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों, नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस के उपयोग विधि व लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैनो डीएपी का 5 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम बीज शोधन और 5 मिलीलीटर प्रति लीटर जड़ शो...
भदोही।बाइक की टक्कर से प्रतापगढ़ में तैनात एसआई राजन बिंद की मौत, चार दिन पहले दादी के तेरहवी में शामिल होने के लिए आए थे घर।

भदोही।बाइक की टक्कर से प्रतापगढ़ में तैनात एसआई राजन बिंद की मौत, चार दिन पहले दादी के तेरहवी में शामिल होने के लिए आए थे घर।

उत्तर प्रदेश, भदोही
बाइक की टक्कर से प्रतापगढ़ में तैनात एसआई राजन बिंद की मौत, चार दिन पहले दादी के तेरहवी में शामिल होने के लिए आए थे घर। शरद बिंद/ भदोही। भदोही।औराई थाना क्षेत्र के नरथुआ उगापुर पेट्रोल पंप के सामने आज सुबह 10 बजे तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लग जाने के कारण राजन बिन्द 32 वर्ष निवासी हीरापुर उगापुर की मौत हो गई। मौत की सूचना पर घर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे मैं कैद है सीसीटीवी के फुटेज से बाइक सवार की पहचान में जुट गई। औराई थाना क्षेत्र के हीरापुर उगापुर गांव निवासी राजन बिना 32 वर्ष अपने बाइक से औराई किसी काम के लिए गए थे जैसे ही नरथुआ पेट्रोल पंप के सामने बाइक से सड़क पार होने लगे तेज रफ्तार से आ रही एक बाईक ने टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़े तो वहीं दूसरी तेज रफ्तार आ रही बाइ...
भदोही।सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गागंज में 3 घंटे के अंदर कराए गए तीन सामान सुरक्षित प्रसव। दो महिलाओं ने दो-दो बच्चों को जन्म दिया।

भदोही।सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गागंज में 3 घंटे के अंदर कराए गए तीन सामान सुरक्षित प्रसव। दो महिलाओं ने दो-दो बच्चों को जन्म दिया।

उत्तर प्रदेश, भदोही
सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गागंज में 3 घंटे के अंदर कराए गए तीन सामान सुरक्षित प्रसव। दो महिलाओं ने दो-दो बच्चों को जन्म दिया। शरद बिंद/भदोही  भदोही।दुर्गागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मात्र तीन घंटे में तीन सामान्य प्रसव कराए गए। इनमें दो जुड़वां बच्चों के प्रसव शामिल थे। पहली महिला पूजा ने दो पुत्रों को जन्म दिया। दूसरी पूजा ने एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया। तीसरी महिला शिवानी ने एक पुत्र को जन्म दिया। तीनों महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी श्रेणी की थीं। डॉक्टरों की टीम ने पिछले नौ महीनों से इनकी नियमित निगरानी की। चिकित्सा टीम में डॉ. अर्शी नोमानी, बिंदु पाल, कावेरी सिंह, उपासना कुशवाहा और मुख्य फार्मासिस्ट अनिल शर्मा शामिल थे। डॉ. सीमा पंत ने अपनी छुट्टी रद्द कर प्रसव में सहयोग किया। निजी अ...
भदोही।गोवा में सर्पदंश से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने चंदा कर शव फ्लाइट से लाया।

भदोही।गोवा में सर्पदंश से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने चंदा कर शव फ्लाइट से लाया।

उत्तर प्रदेश, भदोही
गोवा में सर्पदंश से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने चंदा कर शव फ्लाइट से लाया। शरद बिंद/भदोही। दुर्गागंज। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में सन्नाटा पसर गया है। गोवा में मजदूरी करने गए स्थानीय मजदूर जिला जीत की सर्पदंश से अचानक मौत हो गई। परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर शव को फ्लाइट से घर पहुंचाया। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक की लपेट में ले लिया है। जिला जीत के परिवार को सरकारी आवास भी अभी तक नहीं मिला है, वे टीन शेड में गुजारा कर रहे हैं। जिला जीत, जो परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, गोवा में मजदूरी के सिलसिले में गया था। वहां काम करते हुए अचानक सर्पदंश का शिकार हो गया। इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। खबर मिलते ही अर्जुनपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि शव को वापस लाने के लिए पैसे नहीं थे। ले...
भदोही/दुर्गागंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुड़िया ने दी जुड़वां बेटियों को जन्म।

भदोही/दुर्गागंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुड़िया ने दी जुड़वां बेटियों को जन्म।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही/दुर्गागंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुड़िया ने दी जुड़वां बेटियों को जन्म। (more…)
भदोही।मोढ़ बाजार बना तालाब, बाजार वासियों के हावे जाम करने के चेतावनी पर खुला पुलिया।

भदोही।मोढ़ बाजार बना तालाब, बाजार वासियों के हावे जाम करने के चेतावनी पर खुला पुलिया।

उत्तर प्रदेश, भदोही
मोढ़ बाजार बना तालाब, बाजार वासियों के हावे जाम करने के चेतावनी पर खुला पुलिया।    राजनारायण यादव भदोही  जनपद के सुरियावां विकासखण्ड के मोढ़ बाजार पिछले दो दिन से लगातार बरसात होने के कारण बाजार के पूर्वी छोर सड़क मार्ग पर 2 फीट पानी डूब गया जिससे बाजार वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बताया गया कि नेशनल हाईवे सड़क बनते समय मोढ़ बाजार से जो मार्ग हावे में मिली है उस पर पानी निकासी के लिए पुलिया था जिसे नेशनल हाईवे कर्मचारियों सड़क बनाते समय पुलिया को मिट्टी से ढक दिया था इसी कारण से बरसात का पानी एक तरफ ऊंची सड़क नेशनल हाईवे दूसरे तरफ रेलवे के बीच कहीं भी निकासी न होने के कारण पानी नहीं निकल पाता था इसी को लेकर मोढ़ बाजार वासियो रामकृष्ण यादव विनय चौरसिया सुरेन्द्र यादवअनिल जायसवाल संतोष कुमार राजेश चौरसिया अतुल यादव आदि लोगों ने नेशनल हाईवे अधिकारियों से बात किया और तत्काल पुलिया ख...
भदोही।अर्जुनपुर निवासी जिलजीत बिंद की सर्पदंश से गोवा में मौत, परिवार की आर्थिक सहायता की मांग।

भदोही।अर्जुनपुर निवासी जिलजीत बिंद की सर्पदंश से गोवा में मौत, परिवार की आर्थिक सहायता की मांग।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अर्जुनपुर निवासी जिलजीत बिंद की सर्पदंश से गोवा में मौत, परिवार की आर्थिक सहायता की मांग।  शरद बिंद/ भदोही  जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय जिलजीत बिंद की गोवा में सर्पदंश से मृत्यु हो गई। जिलजीत जीविकोपार्जन के लिए गोवा में मजदूरी करते थे। तीन दिन पूर्व शौच के लिए निकलने के दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया। उनका इलाज गोवा के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुखद समाचार ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। जिलजीत की पत्नी मनीषा और उनकी सात नाबालिग बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कमाने वाला कोई और नहीं था, और जिलजीत ही एकमात्र आर्थिक सहारा थे। उनकी मृत्यु ने परिवार को अनाथ और असहाय छोड़ दिया है। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों...