भदोही: साइकिल चोरी के आरोपी को औराई पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, चार साइकिलें बरामद।
भदोही: साइकिल चोरी के आरोपी को औराई पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, चार साइकिलें बरामद।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही। औराई थाना क्षेत्र के तारापुर इंटर कालेज के पास साइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर शातिर चोर धीरज बिंद (19) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की चार साइकिलें, जिनमें एक मुकदमे से संबंधित और तीन अन्य चोरी की साइकिलें शामिल हैं, बरामद की गईं।
घटना 11 सितंबर 2025 की है, जब लोकमनपुर निवासी रामराज के पुत्र सोनू की साइकिल तारापुर इंटर कालेज के पास से चुरा ली गई थी। इस संबंध में औराई थाने में धीरज बिंद के खिलाफ मुकदमा (संख्या 391/2025, धारा 303(2) बीएनएस) दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में औराई पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर महराजगंज चौराहे से आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ ...









