
हिंदी दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही,दुर्गागंज। अभोली क्षेत्र के कुशौली बाजार में स्थित शांति शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कॉलेज में रविवार को हिंदी दिवस के मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘शहरीकरण वरदान या अभिशाप’ के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष बनाकर छात्र छात्राओं ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठाई। एक पक्ष ने कहा कि शहरीकरण के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं जिसके चलते ऑक्सीजन की क़िल्लत होती है और वायु प्रदूषण भी बढ़ जाता है। जबकि दूसरे पक्ष ने कहा कि शहरीकरण योजना से गाँव देहात के लोगो को शहर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इस दौरान सपना गौड़ नाम की छात्रा सपना ने जोरदार ढंग से अपनी बात रखी जहाँ लोगो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईपीएस अधिकारी ऋषभ भट्ट मौजूद थे और उन्होंने हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि हर साल 14 सितंबर को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ाना, उसके प्रयोग को बढ़ावा देना और लोगों को अपनी भाषा और संस्कृति से जोड़ना है।
इस मौके पर अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामराज सिंह,राजेंद्र कुमार यादव,प्रमोद कुमार भट्ट,राजेश शर्मा,नीरज शर्मा,अभिषेक कुमार पांडेय,अनिल भट्ट,शिवम पांडेय,विवेकानंद बिंद आदि मौजूद रहे।

