
शाहजहाँपुर ।पुवायाँ पुलिस ने मुकदमे मे वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध रोकथाम व गिरफ्तारी वाँछित अभियुक्त के क्रम में थाना पुवायाँ पुलिस टीम के व0उ0नि0 श्री राकेश सिंह व का0तरुण कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमे मे वाँछित एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जनपद के थाना पुवायां निवासी कमलदीप शुक्ला पुत्र प्रमोद कुमार उम्र करीब 32 वर्ष के साथ धोखाधडी कर के वी0के0 सिंह पैरामेडिकल एण्ड नर्सिंग कालेज बरेली मोड जनपद शाहजहाँपुर मे मैनेजर के पद पर ज्वाईनिंग कराना व विद्यार्थियो के फर्जी एडमिशन करा लेने के सम्बन्ध में थाना पर धोखाधड़ी की धाराओं में बी0के0 सिंह आदि 05 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था । दौराने विवेचना साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 467/468/471 भादवि की वृद्धि की गयी ।
दिनांक 13.09.2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की आपके थाने पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त का नामजद अभियुक्त बीके सिंह उर्फ बालकिशोर सिंह ठाकुर पुत्र श्री राम नारायण सिंह पुलिस व न्यायालय से अपने आप को बचाने के लिए कहीं भागने की फिराक में मोहम्मदी मोड पर बने फ्लाईओवर के पास खड़ा हैं । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मुखबिर द्वारा बताये स्थान मोहम्मदी मोड पर बने फ्लाई ओवर के पास पकड़ लिया पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो इस व्यक्ति ने अपना नाम बीके सिंह उर्फ बालकिशोर सिंह ठाकुर पुत्र श्री राम नारायण सिंह उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम रावतपार थाना लार जनपद देवरिया हाल निवासी सेक्टर 5 ई 25/24 वृंदावन कालोनी तेली बाग थाना पीजीआई लखनऊ बताया ।

