Thursday, December 18

आजमगढ़।9 अक्टूबर की महारैली को सफल बनानें का आह्वान ।

9 अक्टूबर की महारैली को सफल बनानें का आह्वान ।

आजमगढ़।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की बैठक डाक्टर अंबेडकर पुस्तकालय निज़ामाबाद में हुई। बैठक में 9 अक्टूबर को बामसेफ डीएसफोर एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता संस्थापक सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति आंदोलन के महानायक युग पुरुष मान्यवर कांशीराम साहब का 19 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ के मान्यवर कांशीराम स्मारक पर होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए मंत्रणा की गयी। तथा महारैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी सौंपी गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल क्वाडीनेटर ओंकार शास्त्री जी ने बताया कि विधानसभा कमेटी व सेक्टर अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बूथ पर पांच पदाधिकारी व सेक्टर के सभी पदाधिकारी अनिवार्य रूप से चलेंगे ।साथ ही सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने साथ दो लोग लोगों को लेकर चलने का काम करेंगे। जिससे अब तक के जितने भी कार्यक्रम लखनऊ में हुए हैं सबका रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास बनेगा। इससे जो संदेश जाएगा निश्चित रूप से 2027 में निश्चित रूप से बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। इस पूरी ताक़त लगातार प्रत्येक विधानसभा से 10000 लोग लखनऊ पहुंचेंगे। कार्यक्रम में जिला प्रभारी विजय कुमार, ज़िला प़भारी एडवोकेट प्रदीप कुमार, भाई चारा के जिला संयोजक एडवोकेट रामजनम मौर्य पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद भाई, विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन, विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम महा प्रधान, विधानसभा प्रभारी सनातन पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष विजय कुमार, भाईचारा संयोजक ओमप्रकाश प्रजापति, देवेन्द्र मिश्र, चंद्रशेखर प्रधान, जगदीश, चेतनरायन, डाक्टर बाबू राम शिवनारायण, विजय, हंसराज, राकेश कुमार, अनिल , कमलेश प्रधान, धर्मेन्द्र, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *