
मातृ नवमी पर अभोली में सीडीओ ने किया गुड़ चना ,केला आदि खिलाकर तथा तिलक लगाकर माला पहनकर किया गौ पूजन, गौशाला का लिया जायजा।
शरद बिंद/भदोही । मातृ नवमी के पावन अवसर पर अभोली ब्लॉक के मसूधी स्थित अस्थाई गौशाला में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने पितरों के तर्पण के साथ-साथ गौ माता की विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीडीओ ने गौ माता को गुड़, केला, चना और फूलों की माला अर्पित कर चंदन लगाकर पूजन किया। उन्होंने गौशाला की स्वच्छता, चारे का स्टॉक, पानी की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 138 गोवंश संरक्षित पाए गए।
सीडीओ ने ग्राम प्रधान को नाद में नमक और चूना मिलाकर पेंट करने का निर्देश दिया, क्योंकि पशु नाद को चाटते हैं, जिससे उनकी कैल्शियम की कमी पूरी होती है। इसके अलावा, गौ पालकों को गुड़, चना और केला वितरित किया गया। गौशाला की स्वच्छता और बेहतर प्रबंधन के लिए गौ पालकों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सीडीओ ने गौशाला के रखरखाव और गोवंश की देखभाल पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विंध्यवासिनी पांडे, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय, सचिव हर्षवर्धन बिंद, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन ने मातृ नवमी के पावन अवसर पर गौ माता के प्रति श्रद्धा और गोवंश संरक्षण के महत्व को उजागर किया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और गौशाला की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।

