
वाराणसी में अधिवक्ता व पुलिस के बीच मारपीट से आजमगढ़ के अधिवक्ताओं में भी आक्रोश देखने को मिला।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। वाराणसी में अधिवक्ता और पुलिस के बीच हुई मारपीट को लेकर आजमगढ़ में सोमवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने सरकार विरोधी नारों के साथ एक परिसर से निकलकर दूसरे परिसर से होते हुए चर्च चौराहा पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस घटना के कारण अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। वही प्रदर्शन के दौरान बार के मंत्री नीरज द्विवेदी ने कहा कि वाराणसी में पुलिस द्वारा हमारे अधिवक्ता साथी से मारपीट की घटना का पूरा अधिवक्ता समाज कड़ी निंदा करता है। आए दिन अधिवक्ताओं के साथ इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी है, अधिवक्ता समाज लगातार सरकार से सुरक्षा एक्ट लागू किए जाने की मांग कर रहा है लेकिन सरकार के बालों में जू तक नहीं रेंग रही। हमारी अब भी सरकार से यही मांग है कि जल्द अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट लागू किया जाए।

