
भदोही में “ऑपरेशन क्लीन 2.0” के तहत 186 वाहनों की नीलामी, 31.15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त।
शरद बिंद/ भदोही। पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन 2.0” के अंतर्गत जनपद भदोही के थाना ऊंज क्षेत्र में स्थित नौधन यार्ड में विभिन्न मुकदमों, मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) से संबंधित और लावारिस स्थिति में खड़े 186 वाहनों की नीलामी विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस नीलामी प्रक्रिया से कुल 31 लाख 15 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो राजकीय कोषागार में जमा किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक भदोही श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में यह नीलामी कार्यवाही 15 सितंबर 2025 को आयोजित की गई। नीलामी प्रक्रिया में उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर और अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त कमेटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नीलामी में विभिन्न थानों के अंतर्गत खड़े वाहनों को शामिल किया गया, जिनमें थाना औराई से 153, थाना दुर्गागंज से 3, थाना ज्ञानपुर से 16 और थाना ऊंज से 14 वाहन शामिल थे।
नीलामी के दौरान वाहनों का निर्धारित न्यूनतम मूल्य 29 लाख 96 हजार 900 रुपये था, जबकि प्रतिभागियों द्वारा लगाई गई अधिकतम बोली से 31 लाख 15 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई। थाना औराई के 153 वाहनों का न्यूनतम मूल्य 26 लाख 8 हजार 300 रुपये था, जिसके सापेक्ष 26 लाख 30 हजार रुपये की बोली लगी। थाना दुर्गागंज के 3 वाहनों का न्यूनतम मूल्य 1 लाख 22 हजार 100 रुपये था, जिसके बदले 1 लाख 75 हजार रुपये प्राप्त हुए। थाना ऊंज के 14 वाहनों का न्यूनतम मूल्य 62 हजार 500 रुपये था, जिसके सापेक्ष 1 लाख 2 हजार रुपये की बोली लगी। वहीं, थाना ज्ञानपुर के 16 वाहनों का न्यूनतम मूल्य 2 लाख 4 हजार रुपये था, जिसके बदले 2 लाख 8 हजार रुपये प्राप्त हुए।
इस नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी और विधिसम्मत तरीके से संपन्न कराया गया। प्राप्त राजस्व को राजकीय कोषागार में जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन ने लावारिस और मुकदमों से संबंधित वाहनों को नीलाम कर न केवल यार्ड को व्यवस्थित किया, बल्कि सरकारी राजस्व में भी वृद्धि की। यह कदम “ऑपरेशन क्लीन 2.0” की सफलता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य अनुपयोगी वाहनों के निस्तारण के साथ-साथ राजस्व संग्रह को बढ़ावा देना है।

