
निर्माणाधीन एन एम 731 बी पर बरसात होने से लगा पानी।
जल निकासी न होने से आवागमन में हो रही समस्या।
राज नारायण /भदोही।
भदोही,सुरियावां विकास खण्ड के मोढ़ के आस पास आज दोपहर ढाई बजे लगभग 20 मिनट झमा झम वर्षात हुई जिससे मोढ़ पश्चिमी त्रिमुहानी पर जलजमाव पैदा कर दिया। यह इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग NH-731B का हिस्सा है, जो अभी निर्माण हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की ऊंचाई अधिक होने के बावजूद जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था न होने से यह समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है।
स्थानीय सुरेन्द्र यादव ने “राम कृष्ण यादव सन्तोष जयसवाल ने कहा सड़क बनने के बाद भी जल निकासी न होने से सड़क मार्ग खराब हो सकता है लोगो को परेशानी भी उठानी पड़ रही है । लोगो ने जल निकासी की मांग किया है।

