Thursday, December 18

भदोही।मातृ नवमी पर आंगनबाड़ी केंद्र मसूधी में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन।

मातृ नवमी पर आंगनबाड़ी केंद्र मसूधी में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन।

बाल विवाह करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई। सी डी ओ बोले बाल गोविंद शुक्ला।

शरद बिंद/भदोही।

भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र मसूधी में मातृ नवमी के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बाल गोविंद शुक्ला ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन समारोह आयोजित किया। इस दौरान सीडीओ ने केंद्र के भवन का निरीक्षण किया और इसकी व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने ग्राम प्रधान की पीठ थपथपाई और प्रशंसा पत्र देने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए।

सीडीओ ने गर्भवती व धात्री महिलाओं को खानपान, रहन-सहन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वनवासी बस्ती में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बालिग होने पर ही बच्चों का विवाह करें और शिक्षा पर ध्यान दें ताकि बच्चे पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनें। ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए कि गांव में मुनादी कराकर बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक करें। यदि कोई नियम तोड़े तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाए।

समारोह में सीडीओ ने अपने हाथों से छह माह के बच्चों अजीत कुमार और फूल कुमारी को दूध-चावल खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराया और उन्हें गोद में लेकर दुलार किया। साथ ही, गर्भवती महिलाओं कबूतरा देवी और कुसुम मौर्य की गोद भराई की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विंध्यवासिनी पांडे, शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह, मुख्य सेविका मंजू देवी, सचिव हर्षवर्धन बिंद, पौष्टिक अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, वीरेंद्र पांडे, अनिल बिंद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती निधि पांडे सुमन लता मिश्रा, गीता ,पूनम मौर्या सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। यह आयोजन सामाजिक जागरूकता और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *