भदोही।स्वास्थ्य सेवाएँ दाँव पर: भानीपुर (दुर्गागंज) की जर्जर सड़क बनी अभिशाप।
स्वास्थ्य सेवाएँ दाँव पर: भानीपुर (दुर्गागंज) की जर्जर सड़क बनी अभिशाप।
शरद बिंद/ भदोही।
दुर्गागंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भानीपुर (दुर्गागंज) के बगल से होकर गुजरने वाली और ठाकुर हरिजन बस्ती को नई बस्ती, दुर्गागंज बाजार व नहर मार्ग से जोड़ने वाली अति-महत्वपूर्ण सड़क दशकों से उपेक्षा का शिकार है। यह सड़क कई ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य बाजार और स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ती है, लेकिन इसकी बदहाली ने पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया है।
सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यह अब सड़क कम और ऊबड़-खाबड़ पगडंडी अधिक लगती है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, कंक्रीट और मिट्टी के ढेरों ने इसे आवागमन के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों से इस सड़क पर किसी भी प्रकार का कोई बड़ा कार्य नहीं कराया गया है, जबकि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इसी रास्ते...
