जनपद के ब्लॉक सुरियावां के क्षेत्र गांव में पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन।
राजनारायण यादव/भदोही
सुरियावां विकास खण्ड के चकचन्दा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया सर्व प्रथम पशु चिकित्साधिकारी अरुण कुमार सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर गाय को माला पहना कर पूजा किया ।उसके बाद चार सौ पशुओं को कीड़ी की दवा व पौस्टिक पाउडर की दवा वितरित किया जिसमे दो सौ भेड़ व दो सौ अन्य जानवर को कीड़ी की दवा वितरित किया गया एवं दो दर्जन से अधिक पशुओं का इलाज व दवा वितरण किया ।
जिसमे डॉ ए के सिंह डॉ राजेश कुमार डॉ ए के पांडेय व प्रधान शीलवंता यादव सूर्यबली हरिस्याम यादव चंद्रेश कुमार अनिल यादव विजय मिश्र आदि लोग रहे।

