मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दुर्गागंज CHC व PHC का किया निरीक्षण, ANM को रात्रि निवास के दिए सख्त निर्देश।
शरद बिंद
भदोही/दुर्गागंज (अभोली)। भदोही जिले के अभोली ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. चक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात सभी सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) की समीक्षा बैठक ली।
निरीक्षण के क्रम में डॉ. चक ने सभी ANM को उप स्वास्थ्य केंद्रों पर अनिवार्य रूप से रात्रि निवास करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन प्रसव एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ANM की मौजूदगी अत्यंत आवश्यक है। रात्रि में अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी ANM को ग्लूकोमीटर एवं एचबी मीटर वितरित किए। अब उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ही मधुमेह (शुगर) तथा रक्ताल्पता (हीमोग्लोबिन) की निःशुल्क जांच आमजन करा सकेंगे। इससे ग्रामीणों को दूरस्थ अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय पर बीमारियों का पता चल सकेगा।
डॉ. चक ने निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारियों को ड्यूटी पर मौजूद पाया, जिस पर संतोष जताया। मौके पर CHC अधीक्षक डॉ. शुभांकर श्रीवास्तव, डॉ. आशीष चतुर्वेदी, डॉ. पंचदेव, शिवकुमार सिंह, मनोज कुमार, मुकेश बिंद, महेश बिंद, चिंता देवी, चंद्रकिरण, तारामती, सुनीता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

