सीधा सुल्तान में संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का हुआ सम्मेलन ।
आजमगढ़ । मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तान गांव स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर संत पति स्वामी शिवनारायण पंथ का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संत महात्माओं द्वारा संत संग प्रवचन भजन कीर्तन सुन लोग भाव विभोर हो गये। सम्मेलन का शुभारंभ पंथ के धार्मिक पुस्तक गुरु अनन्यास के पूजन अर्चन के साथ हुआ। संत महात्माओं द्वारा भजन कीर्तन सुन लोग मनमुग्ध हो गये। पंथ के संत महात्माओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर शिव नारायण जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। कहा कि जाति ने पूछों जाति की,पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार की,पडन रहन दो म्यान। कहा कि जाति विरादरी से ऊपर उठकर ज्ञान जहां से भी मिल जा रहा है ले लेना चाहिए।
कार्यक्रम में संत लाल त्यागी,दुर्वासा रविदास मंदिर के महंत राजकुमार गोपीनाथ, सोमनाथ, सोमनाथ, वीरेंद्र भारती, सरवन कुमार , ज्ञानेश्वर, रामाश्रय ,अनौरा, मास्टर, पलकधारी, साहब अंबारी सुभाष महंत बस्ती पलटन दास ब्रिगेड रामलवट, राम निहोर , बाबा सौदागर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वामी शिवनारायण जी महाराज जाति पांति ढोंग पाखंड के प्रबल विरोधी व समता मूलक समाज के समर्थक थे। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।अंत में आयोजक संतलाल त्यागी ने सबका आभार व्यक्त किया।
