जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड विकास एवं निर्माण कार्यों की बैठक संपन्न
योजनाओं की प्रगति खराब होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों एवं ₹5 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण तथा डे-एनआरएलएम के अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स में जिन विभागों की योजनाओं में प्रगति खराब होने से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में ₹5 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की जांच आख्या की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देश दिए कि जांच में जो भी कमियां पाई गई है उन्हें प्राथमिकता पर दूर किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अनारंभ परियोजनाएं शीघ्र प्रारंभ की जाए तथा अपूर्ण परियोजनाओं में जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्ण हुई बृहद गौशालाओं में निराश्रित गोवंश को रखा जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, परियोजना निदेशक अवधेश राम, डीसी एनआरएलएम यशोवर्धन सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

