Tuesday, December 16

जौनपुर।दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत स्लोगन प्रतियोगिता 

नेहा प्रथम, शिवन्या द्वितीय और प्रियांशी तृतीय स्थान पर 

दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत स्लोगन प्रतियोगिता 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रचनात्मक एवं जागरूकता-प्रधान माहौल में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति का आयोजन डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हो रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सामाजिक संवेदनशीलता, महिलाओं की सुरक्षा, अधिकारों तथा लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।

प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर प्रभावशाली एवं सारगर्भित नारे प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति और सामाजिक समझ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।

सूक्ष्म मूल्यांकन के बाद घोषित परिणाम के अनुसार नेहा प्रथम, शिवन्या प्रजापति द्वितीय,

तथा प्रियांशी मौर्य तृतीय स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रो. विनोद कुमार एवं डॉ. राहुल राय ने किया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल साहित्यिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि सामाजिक चेतना के विस्तार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वनिता सिंह एवं डॉ. राजित राम सोनकर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत यह पहल विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति और सृजनात्मकता का मंच प्रदान करने का सतत प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *