Monday, December 15

भदोही ।संविधान की रक्षा करना हम सभी का धर्म।

भदोही ।संविधान की रक्षा करना हम सभी का धर्म।

भदोही /राजनारायण यादव

परिनिर्वाण दिवस पर आज बावन बीघा तालाब सुरियावां स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर आज बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में सभा हुई जिसमे संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने कहा की आज संविधान की हत्या की जा रही है संविधान बचाने के लिए आप सभी लोग प्राण से लगकर एस आई आर प्रपत्र भरने से न चुके, जो छूटे लोग है सबका सहयोग करते हुए लोगो को जागृत कीजिए इस दौरान बाबा साहब अमर रहें, मुलायम सिंह यादव अमर रहे आदि का नारा भी लगाया गया वक्ता प्रदेश सचिव शोभनाथ यादव एडोकेट ने कहा की आप तन मन से लगकर अपनी शक्ति को मजबूत करें विरोधी कभी सफल नहीं हो सकते। काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और वक्तव्य दिए। संचालन करते हुए वरिष्ठ सपा नेता जटा शंकर मौर्य ने कहा की बाबा साहब कठिन परिश्रम करके हमे सविधान दिया जिसकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है विधायक भदोही जाहिद बेग ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सपा नेता काशी पाल, घनश्याम यादव, विधान सभा अध्यक्ष संतोष यादव, नानक यादव अच्छेलाल सरोजलाल बहादुर बिंद, रमा शंकर, राम करनयादव, जय प्रकाश यादव डॉ दयाराम यादव चंदा यादव बाबा यादव आदि सैकड़ो लोग रहे अध्यक्षता प्रदीप यादव जिलाध्यक्ष सपा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *