Monday, December 15

जौनपुर। दिव्यांग बच्चों में जबरदस्त उत्साह, जलेबी दौड़ में नमन तो मेढ़क दौड़ में आसिफ ने मारी बाजी।

दिव्यांग बच्चों में जबरदस्त उत्साह, जलेबी दौड़ में नमन तो मेढ़क दौड़ में आसिफ ने मारी बाजी।

रचना विशेष विद्यालय के प्रांगण में हुआ खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।

जौनपुर ब्यूरो

 विश्व दिव्यांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को रचना विशेष विद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय केऊ दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब जौनपुर सूरज के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी (एडीए पेशकार), एंव विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम संयोजक व पूर्व अध्यक्ष एम.जे.एफ. संतोष साहू (बच्चा) एंव अन्य अतिथियों के रूप में पूर्व अध्यक्ष एम.जे.एफ. आनंद स्वरूप तथा राजेन्द्र खत्री उपस्थित रहे। छ

विद्यालय में हुए खेलकूद प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ में नैतिक गौतम, सुई-धागा में माही, मेढ़क दौड़ में आसिफ, जलेबी दौड़ में नमन प्रजापति, टाफी दौड़ में मजाहिर, केला दौड़ में आदित्य व गुब्बारा दौड़ में जहरा फातिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल एंव अध्ययन सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि आशीष त्रिपाठी ने सभी बच्चों के उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना करते हुए इनके अन्दर छिपी हुई रचनात्मक कला को बाहर लाने के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भरपूर सराहना की गई। विशिष्ट अतिथि संतोष साहू बच्चा ने कहाकि समाज को दिव्यांग बच्चों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आकर इन्हें आत्म निर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य गौतम चन्द, समन्वयक सचिन यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. संतोष कुमार सिंह, विशेष शिक्षकगण रविरंजन, जितेन्द्र, नीरज तिवारी, बबिता सिंह, दामिनी यादव, नीतू यादव, होरेन्द्र मौर्या, लाल साहब यादव, रश्मि पाण्डेय, गुलाम अब्बास जैदी, का भरपूर सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आभार प्रकट का कार्य नसीम अख्तर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *