Monday, December 15

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में सुनी समस्याएं

जिलाधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में सुनी समस्याएं

शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्ता के साथ हो निस्तारण: जिलाधिकारी।

शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस संपन्न हुआ। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें एवं समस्याएं सुनी कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

तहसील समाधान दिवस में अवैध कब्जा, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन आदि से संबंधित कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस में जिन विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण उपरांत शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीडबैक भी लिया जाए। कब्जा अथवा भूमि संबंधित विवाद का निस्तारण पुलिस एवं राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर करे। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में शिकायतकर्ता को एक से अधिक बार एक ही प्रकरण के लिए न आना पड़े।

साथ ही जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों को एएसडी वोटर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एएसडी वोटर की सूची सार्वजनिक रूप से पढ़े और लोगों से सुनिश्चित करे कि कोई ऐसा वोटर तो नहीं जो यहां रह रहा हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यह कार्य सोमवार तक पूर्ण करके रिपोर्ट मीटिंग में उपलब्ध कराई जाए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तहसील सदर संजय पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार मिश्रा, सीओ प्रियंक जैन सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *