Monday, December 15

शाहजहांपुर।हनुमत धाम द्वार एवं मार्ग का हुआ लोकार्पण ।

हनुमत धाम द्वार एवं मार्ग का हुआ लोकार्पण ।

सहयोग संस्था ने बांटे कंबल

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में पहुंचे एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता ब नि० जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने हनुमत धाम द्वार , एवं हनुमत धाम मार्ग का फीता काटकर उद्घाटन किया, एवं सहयोग संस्था के पदाधिकारियो के साथ मिलकर ग्राम के सभी बुजुर्गों को कंबल बांटे । इस मौके पर डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि वाकई में जनपद में यदि कोई गांव है तो है भटपुरा रसूलपुर , यहां की गलियों में घूमने पर ऐसा लगता है कि किसी बहुत सुंदर जगह पर घूम रहे हैं । और अजय प्रताप यादव बोले कि भटपुरा रसूलपुर पंचायत विभाग में नाम रोशन कर रहा है, हमारे सभी प्रधानों को बिल्कुल इसी प्रकार से कार्य करना चाहिए । सहयोग संस्था के संस्थापक शाहनवाज खा एडवोकेट ने बताया कि यह बहुत सुंदर समय है एक साथ दो कार्य ग्राम पंचायत में हो रहे हैं ,प्रधान अनिल गुप्ता के साथ-साथ सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद हम सभी को भी मिल रहा है । कार्यक्रम में पहुंची संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने बताया कि भटपुरा रसूलपुर हमारी जन्मभूमि है और जब हम गांव की तारीफ सुनते हैं, तो मन प्रसन्न हो जाता है । कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने माला पहनाकर स्वागत किया, ब सभी को उपहार स्वरूप देसी गुड़ भेट की । कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार ,अजय पाल वर्मा ,रामदेव, महेंद्र दुबे ,विकास सक्सेना, सुमन गुप्ता, शिवम वर्मा, सरदार अमरदीप सिंह खालसा ,यशपाल सिंह , लड्डन अली,अनुज मिश्रा ,श्रीकांत दीक्षित, सतीश, नसीरुद्दीन ,सूरज गुप्ता, मनीष गुप्ता, मुनींद्र सिंह , सुधीर, सबाब,वेदपाल ,आदि सभी उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *