Monday, December 15

भदोही।जनपद के अभोली ब्लॉक के बीरमपुर में अतिपिछड़ा सम्मेलन संपन्न

जनपद के अभोली ब्लॉक के बीरमपुर में अतिपिछड़ा सम्मेलन संपन्न

शरद बिंद/भदोही।अभोली ब्लॉक के बीरमपुर स्थित बारात घर परिसर में रविवार को भारतीय मानव समाज पार्टी के बैनर तले अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द ने कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा अतिपिछड़े वर्ग के लोगों को हाशिये पर रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े लोगों की आबादी लगभग 33 प्रतिशत है, इनके बिना किसी भी दल की सरकार बन पाना संभव नहीं।

रामधनी बिन्द ने आगे कहा कि पार्टी का उद्देश्य अतिपिछड़े समाज को एक मंच पर लाकर उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाना है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन्होंने वर्षों से इस वर्ग के साथ धोखा किया है, उन्हें अब देश और समाज से हटाने का काम किया जाएगा।

पूजा बिंदेश्वरी ने अपने बिरहा गीत के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर रमेश चंद्र बिन्द, शंभूनाथ, मानिक चंद, ग्राम प्रधान राम कृपाल, तेज, धर्मेंद्र सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सम्मेलन में वक्ताओं ने एकजुट होकर अतिपिछड़े वर्ग के सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *