
जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक में सूरज श्रीवास्तव ने रखे महत्वपूर्ण सुझाव
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक आज मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खाटाना (आईएएस) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रभारी वानिकी प्रभाग-वन विभाग के DFO ने किया।
इस बैठक में शासन द्वारा मनोनीत सदस्य के रूप में लालगंज भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने भाग लिया और विभिन्न विकासात्मक एवं पर्यावरण सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव समिति के फोरम पर प्रस्तुत किए।प्रमुख प्रस्ताव तमसा नदी की स्वच्छता के लिए वृहद सफाई अभियान
श्री श्रीवास्तव ने माँ तमसा नदी की गहराई से सफाई करने पर बल दिया, जिससे पानी का प्रवाह बना रहे और सैकड़ों गांवों को सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो।
उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पूर्व जनपदवासियों के सहयोग से सफाई अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया था, और अब इसे पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए समिति ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर सामाजिक संगठनों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोड़ने का निर्णय लिया।अनंतपुरा क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या का समाधान
नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अंतर्गत मोहल्ला अनंतपुरा में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा तीनों स्थित हैं, लेकिन वहां बने नाले का स्तर काफी नीचे होने से जल प्रवाह बाधित हो रहा है, जिससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।
समिति ने इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका परिषद व संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
FSTP (Faecal Sludge Treatment Plant) के प्रति जन-जागरूकता अभियान
आजमगढ़ के छतवारा में स्थापित मल कीचड़ उपचार संयंत्र (FSTP) के बारे में जन-जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया।
यह प्लांट घरों के शौचालयों से निकले ह्यूमन वेस्ट को खाद में परिवर्तित करेगा, जिससे किसानों को जैविक खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
समिति ने नगरवासियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया।
वृहद वृक्षारोपण अभियान
श्री श्रीवास्तव ने मठ-मंदिरों के आसपास एवं सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का सुझाव दिया, जिसे समिति ने अपनी कार्ययोजना में शामिल कर लिया है।
बैठक में शामिल अधिकारी एवं विभाग:
इस महत्वपूर्ण बैठक में चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, बाढ़ खंड, लघु सिंचाई विभाग, नगर पालिका, पंचायत विभाग, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ के विकास को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध।
बैठक के दौरान सूरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनका लक्ष्य आजमगढ़ के सतत विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से संपूर्ण समन्वय के साथ योजनाओं को क्रियान्वित करने की अपील की।

