Thursday, December 18

भदोही।ग्राम चौपाल का आयोजन,सभी लोग लोग बनवाए फैमिली आईडी बोले अनिल कुमार राय 

ग्राम चौपाल का आयोजन,सभी लोग लोग बनवाए फैमिली आईडी बोले अनिल कुमार राय 

शरद बिंद/ भदोही 

अभोली भदोही ।अभोली ब्लाक के दो गांव में जिनमें जगत पुर और अभोली ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया सरकार की मंशा के तहत प्रशासन चले आपके द्वार तथा गांव की समस्या का समाधान गांव में हो इसलिए ग्राम चौपाल का आयोजन हो रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान पुष्प किरण बिंद की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय ने सभी महिला पुरुषों से अपील करते हुए कहा कि फैमिली कार्ड सब लोग जरूर बनवाए ,साथ ही साथ जो भी आवास के पात्र लाभार्थी है अपना रजिस्ट्रेशन करवा किसी भी दशा में पात्र लाभार्थी छूटने न पाए साथ ही साथ जिसको आवास मिला है वह आवास का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है जल्द से जल्द पूरा कराए।जिससे उसका जियो टैगिंग किया जा सके। जिन लोगों का वृद्धा विधवा , विधवा पेंशन, राशन कार्ड नहीं बना है वो लोग राशन कार्ड की बनवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक ,निवास कार्ड की फोटो कॉपी देकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आदेश दिया गया।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार रोजगार सेवक रामधनी बिंद, पंचायत सहायक प्रियंका देवी,बीरबल, राजित राम, लाल जी, मनीष कुमार, कोटेदार अनीता देवी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *