Friday, December 19

जौनपुर।पूर्व आईएएस ने उठाया समाज सेवक का बीड़ा, अभियान चलाकर निशुल्क बना रहे बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड पूरे जिले में काम कर रही है टीम।

पूर्व आईएएस ने उठाया समाज सेवक का बीड़ा, अभियान चलाकर निशुल्क बना रहे बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड पूरे जिले में काम कर रही है टीम।

जौनपुर। जिले के बदलापुर ब्लॉक में टीम युवा सेवा शक्ति द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अभिषेक सिंह ने किया, जिसमें आशा बहनों और पंचायत सहायकों को 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने की प्रक्रिया और इसके लाभों की जानकारी दी गई।इसी कड़ी में महराजगंज ब्लॉक में भी अभियान को आगे बढ़ाया गया, जहां ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने टीम के साथ मिलकर आशा बहनों और पंचायत सहायकों को वृद्धजनों का कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिषेक सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बुजुर्गों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

पूर्व आईएएस रहे अभिषेक सिंह द्वारा चलाया गया है अभियान

इस अभियान की शुरुआत पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा शुरू की गई है, अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि इस अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तक आम आदमी को जोड़ने को लेकर यह अभियान उन्होंने चलाया है फिलहाल अभी सिर्फ बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड इस अभियान के तहत बनाया जा रहा है लेकिन इसके अलावा भी सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत युवाओं को फ्री लोन दिलाने के लिए भी उनकी टीम युवाओं की मदद करेगी‌ । फिलहाल अभी आयुष्मान वय वंदन इस अभियान के तहत वृद्धजनों को आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। नौकरी से इस्तीफा देखकर समाज सेवा के क्षेत्र में आईएएस अभिषेक सिंह लगातार समाज सेवा में जुटे हैं, महाकुंभ में उन्होंने फ्री श्रवण महाकुंभ बस यात्रा शुरू कर लोगों को निशुल्क महाकुंभ में स्नान भी करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *