
मोबाइल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले
आजमगढ़। क्रांति महिला महाविद्यालय बैरमपुर में छात्राओं को मोबाइल का वितरण किया गया। मोबाइल पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सरकार के मंशानुसार क्षेत्र के क्रांति महिला महाविद्यालय बैरमपुर में छात्राओं को मोबाइल का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। मोबाइल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर के अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को मोबाइल का वितरण किया गया। मोबाइल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर के अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में नौजवान बेरोजगार छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने ने कहा कि सरकार बालिकाओं के सुरक्षा मान सम्मान को लेकर बेहद गंभीर है। जो दायित्व उन्हें दिया गया है उसका निर्वहन ईमानदारी से करें। सच्ची लगन कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है।वे ईमानदारी से इतनी पढ़ाई करे कि उनका इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाय।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अरुण कुमार राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंमकार नाथ पाण्डेय, कृष्ण मोहन उपाध्याय,युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अनूप सिंह, रिक्की राय, शिवांस राय, राजेश राय ,शिवांस सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहीं। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक अरुण कुमार राय ने आभार व्यक्त किया।
