Thursday, December 18

बदायूँ।सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ तीन दिवसीय मेले का समापन ।

सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ तीन दिवसीय मेले का समापन ।

बदायूँ।प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय प्रदर्शनी व मेले के अंतिम दिन संस्कृति विभाग में पंजीकृत दल द्वारा मनमोहक मथुरा संगीत लोक गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष के होने के उपलक्ष्य पर प्रदेश भर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र व नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी एक-एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। बदायूं क्लब बदायूं में 25 मार्च से प्रारंभ तीन दिवसीय मेले का समापन गुरुवार को शालिनी शर्मा के दल द्वारा मनमोहन मथुरा संगीत लोक गायन की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही तीन दिवसीय मेले का विधिवत व सफलतापूर्वक समापन हुआ।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है तथा बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पात्रों तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने आमजन से योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए कहा। वहीं उन्होंने प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर बदायूं क्लब बदायूं के सचिव अक्षत अशेष सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *