Thursday, December 18

सहरसा (बिहार)।तीन माह पूर्व मुंबई में मजदूरी करने के दौरान हुआ था विवाद, घर आने पर मार दी गोली, मौत

तीन माह पूर्व मुंबई में मजदूरी करने के दौरान हुआ था विवाद, घर आने पर मार दी गोली, मौत

कोपरिया गांव से बारात के लिए निकले युवक को डिजे पर डांस करने के दौरान सिर में मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा।जिले के सलखुआ थाना के कोपरिया पंचायत के कोपरिया शर्मा टोला में पूर्व के विवाद में सोमवार की रात युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मातम छा गई है। घटना की सूचना पर सलखुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है।

घटना में सलखुआ थाना के कोपरिया पंचायत के वार्ड 14 शर्मा टोला निवासी मकलू शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र संजू शर्मा को पडोस के ही एक युवक के द्वारा बरात जाने के दौरान डीजे की धून पर डांस करने के दौरान सिर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलखुआ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। सहरसा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया। परिजनो ने बताया कि तीन माह पूर्व कोपरिया गांव निवासी संजू शर्मा और अमरदीप शर्मा दोनों मुंबई में मजदूरी कर रहा था, दोनों के बीच तीन माह पूर्व विवाद हुआ था। और पिछले दिनों अपने घर आ गया।इसी बीच सोमवार की रात करीब सात बजे संजू अपने पड़ोसी के शादी समारोह में शामिल होने बारात में निकलने से पूर्व डीजे की धून पर डांस करने लगा की इसी बीच अमरदीप शर्मा ने सिर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कोपरिया वार्ड नंबर 14 निवासी मकलू शर्मा के पुत्र संजू शर्मा के रूप में हुई है। सोमवार को मिथिलेश शर्मा के बेटे सुकसेन शर्मा के शादी समारोह को लेकर बारात निकलने के दौरान हुई।बारात गोगरी जमालपुर जाने वाली थी। डीजे बज रहा था और संजू वहां खड़ा होकर डांस कर रहा था। इसी दौरान अमरदीप ने पीछे से संजू की कनपटी में गोली मार दी।

मुंबई में मजदूरी करते थे दोनों युवक —–

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप अपने पड़ोसी अमरदीप शर्मा पर लगाया है। बताया कि दोनों मुंबई में मजदूरी करते थे। वहां तीन महीने पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस—–

घटना की सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन, सलखुआ थानाध्यक्ष

विशाल कुमार,पुसअनि स्वीटी कुमारी व अन्य पुलिस बल मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। और कमाऊ पुत्र था। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गई है। घटना के बाद मृतक युवक की मां ललिता देवी, बहन अनिष देवी व अन्य परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल होते रहा। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि पुरानी दुश्मनी को लेकर ही हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति कोपरिया निवासी रवि कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। बहुत जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *