Thursday, December 18

आजमगढ़।हाई स्कूल परीक्षा में नकल व कापी लिखवाते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार

हाई स्कूल परीक्षा में नकल व कापी लिखवाते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार

 आजमगढ़। स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार पुत्र राम आसरे सिंह निवासी ग्राम नौवरार तुकवारा महाराजगंज द्वारा सूचना दी गयी कि प्रियंका सिंह इण्टर कालेज नरफोरा बिलारी में विद्यालय के कार्यालय के ऊपर बने कमरे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ पाठक, व अन्य स्कूल के स्टाफ के द्वारा डेस्क बेन्च लगाकर उत्तर पुस्तिका लिख रहे है। प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक व अन्य पकड़े गये। स्टाप का यह कृत्य धोखाधड़ी साजिस एवं परीक्षा अधिनियम का दण्डनीय अपराध होना पाया गया ।जिसके सम्बन्ध मे थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 65/25 धारा 318(4), 61(2) बीएनएस व 8(2), 8(3), 11(3), 13(5) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधीनियम बनाम 07 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

 उ0नि0 माया पति पाण्डेय मय हमराह के साथ परीक्षा केन्द्र प्रियंका सिंह इण्टर कालेज नरफोरा विलारी आजमगढ़ पर मौजूद थे ।कि पुलिस व केन्द्र पर नियुक्त व्यवस्थापक राजेश कुमार राय की संयुक्त चेकिंग में विद्यालय उपरोक्त के प्रबन्धक व व्यवस्थापक द्वारा अतिरिक्त कक्ष में कक्षा 10 की सामाजिक विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिका लिखवाते हुए पकडा गया जिसमें क्रमंशः केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक पुत्र अनिरूद्ध पाठक निवासी लखनूपुर ग्राम कप्तानगंज, अंकिता पुत्री राम दुलार मौर्य निवासी बड़सरा आइमा, माधुरी गौड़ पुत्री अशोक गौड़ निवासी ओरा थाना कप्तानगंज, डी0पी0 सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी नरफोरा थाना कप्तानगंज आजमगढ़ को अभिरक्षा में लिया । जिनके कब्जे से 06 अदद उत्तर पुस्तिका व 03 अदद नकल साम्रगी को बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *