
स्वीकृति के दो साल बाद डेंगराही कोसी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण शुरू, दियारा वासी में खुशी।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर डेंगराही कोसी नदी पर पुल निर्माण शुरू,ग्रामीणों में खुशी।
सरकार से स्वीकृति मिलने के दो साल बाद सलखुआ प्रखंड के चानन पंचायत अन्तर्गत डेंगराही कोसी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण शुरु हो पाया है। जिससे दियारा वासी में खुशी का माहौल है। पुल के अभाव में आजादी के बाद भी लाखों की आबादी नाव के सहारे आवागमन को विवश हैं।
अभि नदी का जलस्तर है कम, पुल निर्माण की गति में तेजी लाने की जरूरत
डेंगराही – खोचरदेव के बीच कोसी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण शुरू किया गया है, डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल का पहला पिलर के लिए निर्माण एजेन्सी द्वारा स्टेक्चर बनाया जा रहा है, अभी कोसी नदी का जलस्तर काफी कम हो गया है। पुल निर्माण कंपनी द्वारा अगर निर्माण कार्य में तेजी लाते हैं तो निर्माण कार्य में काफी सुविधा मिलेगी। और निर्धारित समय पर पुल निर्माण कार्य संभव हो पाएगा। कोसी दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए कोसी नदी डेंगराही – खोचरदेवा के बीच नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का सपना साकार होने जा रहा है। सरकार के करीब 15 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण का सरकार ने दो वर्ष पूर्व घोषणा की थी, पुल निर्माण हेतु रचना कंस्ट्रक्सन के द्वारा के नदी के दोनों तरफ कटघरा और डेंगराही में प्लांट बैठा दिया है, निर्माण का कार्य शुरू किया। जिसको लेकर दियारा समेत सहरसा – खगड़िया जिले के लोगों में खुशी है। दियारावासियों की वर्षों की मांग अब साकार होने वाला है। भास्कर संवाददाता ने डेंगराही-खजुरदेवा कोसी नदी पर पुल निर्माण कार्य की स्थल पर जाकर पड़ताल की। कार्यस्थल पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण से जुड़े एजेंसी के साइड इंजीनियर रूपेश कुमार की देखरेख में कार्य शुरू है।
पुल निर्माण होने पर सहरसा-खगड़िया के बीच घटेगी दूरी ।
सलखुआ के चानन पंचायत के खोचरदेवा – डेंगराही के बीच कोसी नदी पर 2680 मीटर लंबा पुल बनना है। इसपर 414 करोड़ 74 लाख राशि खर्च होगी। । पुल नि निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2023 में मंत्री परिषद से दी गई थी। इस पुल से सहरसा के लोगों को भी खगड़िया जिला मुख्यालय जाने का रास्ता सुलभ होगा। सहरसा से खगड़िया की दूरी अभी 85 किमी है वह घटकर 50 किमी रह जाएगी। निर्माण से सिमरी बख्तियारपुर के घोघसम, कठडूमर, बेलवाड़ा एवं धनपुरा पंचायत और सलखुआ के चानन, कबीरा, अलानी एवं साम्हरखुर्द पंचायत एवं खगड़िया जिले के आनंदपुर, मारण, खैरी खुटहा, चेरा खेरा सहित अन्य पंचायतों को लाभ मिलेगा जो कि दियारा क्षेत्र में अवस्थित है।कोसी नदी डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। दियारा के लोग प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डाल कर डेंगराही, चानन-सिसवा, बेंगहा, पिपरा-बगेवा कोसी नदी घाट पर नाव की सवारी करने को विवश है। हलांकि इन दिनों पहलवान कोसी नदी घाट पर चचरी पुल निर्माण होने से लोगों को आवाजाही सुलभ हुआ है। तटबंध के भीतर बसे चानन, अलानी, कबीरा, साम्हरखुर्द पंचायत पूर्ण रूप एवं सितुआहा, उटेसरा पंचायत की लाखों आबादी के लिए प्रस्तावित पुल नयी जीवन रेखा बन जाएगी। कोसी नदी के चानन, सिसवा, डेंगराही आदि घाट में इन दिनों नदी के जलस्तर घटने से नाव की सवारी में परेशानी बढ़ रही है। पुल निर्माण कार्य तेज गति से होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

