
महाशिवरात्रि पर गोरियारी गांव में निकली कलश यात्रा, 151 महिला और कन्याओं ने लिया भाग
सहरसा (बिहार)
सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल समेत सलखुआ प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिवालय परिसर में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने वाले शिव भक्तों की भीड़ जुटी रही। वही सलखुआ प्रखंड के गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर से शिवरात्रि को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा मदिर परिसर से विभिन्न मुख्य मार्ग होकर चिकनी घाट पर पहुंच वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जलबोझी कर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। 151 महिला व कुवांरी कन्याओं के अलावे ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ गाजे बाजे की धून और हर हर महादेव व ‘जय श्री राम’ के जयघोष से गूंजती यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से गोरियारी गांव का भ्रमण कर चिकनी घाट पहुंच जलभरी की रस्म के बाद पुनः लौटी। वहीं मंदिर परिसर में 24 घण्टे अखंड अष्टयाम यज्ञ के आयोजन से भक्तिमय माहौल बना है। इस मौके पर राधे शर्मा, उमेश शर्मा, अजीत कुमार, विनोद शर्मा, सुदिन शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, छोटेलाल शर्मा, रामोतार शर्मा, विकाश कुमार, अजय शर्मा, गोविन्द शर्मा, आशु शर्मा, सोनेलाल शर्मा, लाल कुमार, विकास, चन्द्रकिशोर, ललन, पप्पू, सन्नी साह, हृदय यादव, दिनेश, भागेश्वर आदि शोभायात्रा में मौजूद थे।

