Tuesday, December 16

अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा हत्याकांड का बड़ा खुलासा 

अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा हत्याकांड का बड़ा खुलासा 

मुख्य हत्यारोपी हिमाचल प्रदेश से हुआ गिरफ्तार, एसडीपीओ ने दी जानकारी 

राकेश कुमार यादव। सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार एनएच बायपास के समीप 28 अक्टूबर की सुबह न्यायालय के लिए निकले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा की गोलीमार हत्या मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए, मुख्य हत्यारोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा किया है।

एसडीपीओ ने बताया कि 28 अक्टूबर की सुबह नामजद आरोपी द्वारा थाना क्षेत्र के बरियारपुर वार्ड नंबर 13 के रहने वाले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा अपने भतीजे के बाइक से घर से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर न्यायालय जानें के लिए नित्य दिन की भांति निकला था। इस क्रम में पुरानी बाजार एनएच बायपास रोड के भौरा के समीप एक पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर दुलारचंद शर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी।

इस कांड के बाद एसपी हिमांशु के निर्देश पर मामले की छानबीन के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम लगातार हत्याकांड को लेकर अनुसंधान करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी। चुंकि मुख्य हत्यारोपी संतोष कुमार घटना को अंजाम देने के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए अन्य प्रदेश पलायन कर गया था तो गिरफ्तारी में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

टीम ने तकनीकी अनुसंधान उपरांत यह पता किया कि हत्यारोपी संतोष कुमार हिमाचल प्रदेश में रह रहा है। कांड के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार के अगुवाई में एक पुलिस टीम को संतोष की गिरफ्तारी के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा गया। टीम ने हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब थाना क्षेत्र के बद्रीपुर चौक के समीप से स्थानीय पुलिस के सहयोग से संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

संतोष कुमार की विधिवत गिरफ्तारी उपरांत स्थानीय न्यायालय में पेशी उपरांत गिरफ्तार संतोष कुमार को बख्तियारपुर थाना लाया गया। एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार संतोष कुमार ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। संतोष कुमार ने बताया कि उनके पिता उमेश शर्मा की हत्या अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा ने ही करवाया था, इसी बदले की भावना से उन्होंने दुलारचंद शर्मा की हत्या की।

एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार से आवश्यक पुछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, पीएसआई स्नेहा कुमारी, सतेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *