जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों का किया गया निस्तारण ।
142 किलोग्राम नशे की खेप नष्ट, अनुमानित मूल्य 20 करोड़ से अधिक
शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव
जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के निस्तारण/डिसपोजल की एक बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्यवाही थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित SP Green Light Environment Waste Management LLP फैक्ट्री में सम्पन्न कराई गई।
यह कार्यवाही जिला चिकित्साधिकारी के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
निस्तारित मादक पदार्थों का विवरण
कार्यवाही में कुल 74 अभियोगों में जब्त मादक पदार्थ नष्ट किए गए। इनमें शामिल थे –
• गाँजा
• डोडा/पोस्ता
• नशीली गोलियाँ एवं कैप्सूल
• स्मैक (हेरोइन)
• अफीम
• चरस
इनका कुल वजन लगभग 142 किलोग्राम आँका गया तथा इनका अंतरराष्ट्रीय बाज़ार मूल्य लगभग 20 करोड़ 12 लाख रुपये निर्धारित किया गया।
कार्यवाही की प्रक्रिया
1. जब्त किए गए मादक पदार्थों को न्यायालयीन आदेशानुसार व पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया था।
2. निस्तारण की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात पुलिस बल द्वारा इन्हें आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बीच SP Green Light Environment Waste Management LLP फैक्ट्री तक पहुँचाया गया।
3. फैक्ट्री परिसर में जिला चिकित्साधिकारी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल तकनीक से इन्हें नष्ट किया गया।
4. संपूर्ण प्रक्रिया का विधिवत दस्तावेजीकरण किया गया, जिसमें प्रत्येक अभियोग का विवरण, बरामद माल का वजन, निस्तारण की विधि तथा उपस्थित अधिकारियों के हस्ताक्षर शामिल रहे।
वहीं पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा मौके पर उपस्थित होकर कहा कि नशे के विरुद्ध लड़ाई पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नशा समाज व युवाओं को विनाश की ओर ले जाता है, अतः इससे मुक्ति दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। नशे के सौदागरों को यह सख्त संदेश है कि जनपद शाहजहाँपुर में अवैध मादक पदार्थों का कोई स्थान नहीं है। जनता से अपील है कि नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहें तथा पुलिस को अवैध गतिविधियों की सूचना दें।“*
सामाजिक प्रभाव एवं जनसंदेश
इस बड़े पैमाने पर निस्तारण से न केवल अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों को हतोत्साहित किया गया है, बल्कि आम जनता के बीच एक सशक्त संदेश भी गया है कि—
“पुलिस और प्रशासन नशे के खिलाफ पूरी तरह गंभीर है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना पुलिस का दायित्व है। भविष्य में ऐसे अभियोगों की विवेचना व निस्तारण त्वरित गति से किया जाएगा।“
जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही नशे की बुराई के विरुद्ध एक ऐतिहासिक एवं निर्णायक कदम है। पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आज लगभग 142 किलोग्राम मादक पदार्थ, जिनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 20 करोड़ 12 लाख रुपये आँकी गई, को सुरक्षित एवं वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया गया।
इस प्रकार की कार्यवाहियाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी, ताकि जनपद शाहजहाँपुर को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

