
जौनपुर। प्रशांत सिंह बने IAS, यूपीएससी में हासिल की 102वीं रैंक , अभिषेक सिंह ने हासिल की 78 रैंक , गौतम सिंह ने यूपीएससी में हासिल की 526वीं रैंक, जिले में जश्न का माहौल
जौनपुर। खलीलपुर गांव के निवासी और वर्तमान में लखनऊ में डीसी मनरेगा पद पर तैनात सुशील सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 102वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस खबर के सामने आते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रशांत की इस बड़ी सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि जौनपुर को एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर चमकाया है।
प्रशांत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में हुई। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की और तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में यह ऐतिहासिक सफलता अर्जित की।
उनके पिता सुशील सिंह खुद भी कभी IAS बनने का सपना लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे थे, लेकिन वह सपना पूरा नहीं हो सका। बेटे प्रशांत ने वही सपना पूरा कर अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
प्रशांत की मां का मायका भी जौनपुर में है। वे भकुरा गांव निवासी श्री ओमप्रकाश सिंह की बहन हैं। प्रशांत के परिवार में शिक्षा और सेवा की भावना रची-बसी है। प्रशांत के चचेरे भाई अमित सिंह दिव्यांग कल्याण विभाग में संयुक्त निदेशक हैं।
महराजगंज के अभिषेक को मिली 78 वीं रैंक
महराजगंज थाना क्षेत्र के ढेमा (डुहिया ) के निवासी श्री अखिलेश सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह का चयन आईएएस पद पर 78 वें रैंक पर चयन हुआ है । उनके चयन पर क्षेत्र वासियों ने खुशी प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा है इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बदलापुर वैभव सिंह में पहुंचकर मिठाई खिलाई।
सराय ख्वाजा के गौतम भी बने आईएएस
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव के निवासी गौतम सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 526वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। इस सफलता के साथ ही जौनपुरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और बधाईयों का सिलसिला लगातार जारी है।

