
जिलाधिकारी ने राजकीय लीलावती नेत्र चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद ने आज शनिवार को राजकीय लीलावती नेत्र चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नेत्र चिकित्सक अस्पताल में अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को कड़ी फटकार लगाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नेत्र चिकित्सकों की ड्यूटी पुलिस भर्ती कार्य में लगाई गई है। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चिकित्सकों की गैरमौजूदगी की स्थिति में वैकल्पिक नेत्र चिकित्सक की तैनाती की जानी चाहिए थी, ताकि मरीजों को असुविधा न हो। उन्होंने आदेश दिया कि भविष्य में नेत्र चिकित्सक नियमित रूप से समय से उपस्थित रहें और मरीजों का उपचार सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पताल परिसर में नियमित सफाई कराने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मरीजों राजकुमारी देवी, इंद्रावती, केशव विश्वकर्मा और पन्नालाल से संवाद किया, जो अपनी आंखों के इलाज के लिए अस्पताल आए थे। जिलाधिकारी ने मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के वाहन से उन्हें जिला अस्पताल भेजने और समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया।
निर्देश के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तत्काल मरीजों का उपचार कराया गया और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

