
गरीब मुस्लिम परिवारों के कल्याण के लिए पारदर्शिता का संकल्प – दिलीप पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी।
जौनपुर ।भारतीय जनता पार्टी जिला मछलीशहर द्वारा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में एक दिवसीय जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने और गरीब मुस्लिम परिवारों को इससे होने वाले लाभ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
पटेल ने स्पष्ट किया कि वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता के जरिये समाज के वंचित तबके, विशेषकर पसमांदा मुस्लिम समुदाय, को सशक्त करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, “देश में वक्फ बोर्ड के पास करीब 37.94 लाख एकड़ भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। यदि इन संपत्तियों का सही तरीके से प्रबंधन हो, तो प्रतिवर्ष एक लाख करोड़ रुपये की आय संभव है। फिलहाल मात्र 166 करोड़ रुपये की आय दर्ज हो रही है, जो चिंता का विषय है।”
विधेयक के प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इससे वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण, सत्यापन और लेन-देन में पारदर्शिता आएगी, और भू-माफियाओं एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन विधेयक के खिलाफ भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि न तो किसी मस्जिद या धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया जाएगा और न ही किसी समुदाय के अधिकार छीने जाएंगे।
पटेल ने यह भी बताया कि वक्फ संपत्तियों की आय का उपयोग गरीब मुस्लिम परिवारों की शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसी आवश्यकताओं को पूरा करने में किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर मुस्लिम समाज को इस विधेयक के वास्तविक उद्देश्य से अवगत कराएं।
कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने की, जिन्होंने स्वागत भाषण के माध्यम से मुख्य अतिथि और उपस्थित जनसमूह का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन अभियान के जिला संयोजक नृपेन्द्र सिंह ने किया, जबकि आभार ज्ञापन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक अनीश रहमानी ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सुनील सिंह, मेहीलाल गौतम, संदीप सिंह, अरविंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज दुबे, बृजनारायण दुबे, बृजेश सिंह, विजय कुमार पटेल, श्रीप्रकाश पांडेय, राकेश शुक्ला, रणविजय सिंह, स्कन्द पटेल, फहमी रिजवी, रमेश यादव, ऊषा किरण, सोनिया गिरी, अनुपमा राय, मीना पटेल, श्यामदत्त दुबे, राजेश सोनकर, जयेश सिंह, कमलेश सिंह, महेंद्र प्रजापति, अखिल प्रताप सिंह, गुरुचरण सोनकर, शिवशंकर गुप्ता, आशीष सरोज, अजीत सोनकर सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल अभियान टोली के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

