Tuesday, December 16

रांची (झारखंड)।आनंद मार्ग विद्यालय, आनंद शीला में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

आनंद मार्ग विद्यालय, आनंद शीला में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

विनीत कुमार रांची (झारखंड)।

आनंदशीला स्थित आनंदमार्ग उच्च विद्यालय में शनिवार की शाम वार्षिकोत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने अपने भाषण, नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित अभिभावक और अतिथिगण भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ने कुशलता पूर्वक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मदर जीरामनी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन देवेंद्र प्रकाश स्वामी उपस्थित हुए। विद्यालय के डायरेक्टर आचार्य गुणाकरानंद अवधूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके और पारंपरिक गमछा भेंट कर किया। मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रकाश स्वामी ने अपने संबोधन में कहा, इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में आनंद मार्ग द्वारा सेवा भाव से जो कार्य किया जा रहा है, वह वाकई सराहनीय और अतुलनीय है। उन्होंने बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में आचार्य भावामृतानंद अवधूत व आचार्य उत्यागानंद अवधूत ने भी विशेष संबोधन दिया। उन्होंने आनंदमार्ग द्वारा समाज सेवा के विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आनंदमार्ग की शिक्षा पद्धति नव्यमानवतावाद की शिक्षा पद्धति है। जिसमें शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन मूल्यों, नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलने की सीख भी देती है। विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रिया कुमारी, जिन्होंने बच्चों को नृत्य सीखाने में अहम भूमिका निभाई, उन्हें विद्यालय के डायरेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता उत्पल नाथ शाहदेव, समाजसेवी मिंटू शाहदेव , डॉक्टर संजय गुप्ता, पर्यावरणविद् उमेश मेहता, पुनीत कुमार शाही उर्फ सीटु,संजय महतो प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। वार्षिकोत्सव की स्मृतियाँ बच्चों और अभिभावकों के दिलों में लंबे समय तक बनी रहेंगी। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और बेहतर तरीके से करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *