
भदोही में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पारस नाथ मौर्य के प्रतिमा किया अनावरण।
शरद बिंद
भदोही।यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को भदोही पहुंचे। उन्होंने जीटी रोड स्थित किसुनदेवपुर गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व. पारसनाथ मौर्य की प्रतिमा का अनावरण किया।
डिप्टी सीएम ने प्रतिमाओं का अनावरण कर कहा, कि उन्हें वीर सपूतों पर गर्व है। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीके हरि प्रसाद के आए ट्वीट ‘ पीएम सऊदी अरब से क्या केवल बिहार चुनाव रैली के लिए तुरंत वापस आए ‘ को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को छोड़िए, ऐसे समय में यह सवाल भी करना गलत है। पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले से दुःखी है। बाकी प्रधानमंत्री जी ने कहा भी है। और देश की जनता विश्वाश रखे, कि घटना को अंजाम देने वाले चाहे आतंकी हों, चाहे उनके आका हों। उनकी इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

