Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।शहरी आवास योजना में गड़बड़ी, सांसद प्रतिनिधि ने उठाए सवाल

शहरी आवास योजना में गड़बड़ी, सांसद प्रतिनिधि ने उठाए सवाल

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में शहरी आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। लाभुकों के खाते में तय राशि से अधिक पैसा भेजा गया। बिचौलियों ने इस अतिरिक्त राशि को उठा लिया। इस मामले को लेकर खगड़िया सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने रविवार को रानीबाग स्थित समदर्शी आवास में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई मुद्दे उठाए गए। खगड़िया सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के खाते में तय राशि से अधिक भुगतान कर राशि की बंदरबांट की गई। इसकी जांच कराई जाए। संबंधित बैंक से लाभुकों की सूची भी मंगाई जाए। नगर परिषद में योजना को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई थी। इसके बावजूद लाभुकों की स्वीकृति और जिओ टैगिंग नहीं हो रही है। चिन्हित लोगों से पैसे लेकर स्वीकृति और जिओ टैगिंग कराई जा रही है। इसकी भी जांच हो।उन्होंने कहा कि प्रखंड अंतर्गत कडुमर पंचायत के सरपंच चौक से धनपुरा पंचायत के आगर घाट तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टेंडर हो चुका है। इसके बावजूद सड़क निर्माण नहीं हुआ। यह सड़क पांच-छह पंचायतों की बड़ी आबादी को जोड़ती है। यह सड़क पांच-छह पंचायतों की बड़ी आबादी को जोड़ती है। सड़क की हालत जर्जर है। आगर घाट से शहरबन्नी जाने वाले रास्ते में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण जरूरी है। इससे बड़ी आबादी खगड़िया जिले से जुड़ जाएगा। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि कडुमर पावर ग्रिड 2022 में पूरा हो चुका है। 33 केवी तार का कनेक्शन नहीं होने के कारण यह अनुपयोगी पड़ा है। इसे जल्द चालू कराया जाए। महिषी प्रखंड अंतर्गत बहोरबा से बेल डॉवर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11 किलोमीटर सड़क का टेंडर 2016 में हुआ था। इसके बावजूद सड़क नहीं बनी। यह झारा और घोंघेपुर पंचायत की मुख्य सड़क है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए।सलखुआ प्रखंड अंतर्गत वार्ड 7 नेपाल रोड के पास श्मशान घाट के लिए चिन्हित जमीन बहुत गहरी है। इसमें मनरेगा योजना से मिट्टी भराई कराई जाए। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कांठो पंचायत अंतर्गत चपरांव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित किया जाए। भवन, चिकित्सा और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए। इस केंद्र पर बड़ी आबादी निर्भर है। इसे राजकीय औषधालय का दर्जा प्राप्त है। इसके बावजूद अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। इस पर भी ध्यान देने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *