दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
थाना परिसर में एसडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित
पूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस, अश्लील गानों पर होगी कार्रवाई
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
दशहरा (दुर्गा पूजा) को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं युवा शामिल हुए।बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ आलोक राय ने सभी लोगों से शांति और आपसी भाईचारे के साथ पूजा-अर्चना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी लोग मिल-जुलकर इस पर्व को मनाएं और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचें।
डीजे पर पाबंदी, भक्ति गीतों की अनुमति…
एसडीओ आलोक राय, इंस्पेक्टर सुजाउद्दीन ने पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और नियमों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा पंडालों या विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। हालांकि, भक्तिपूर्ण गीत बजाने की अनुमति होगी, लेकिन किसी भी प्रकार के अश्लील या भड़काऊ गाने बजाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कहा कि मंदिर और पूजा पंडालों के आसपास असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
पूजा समितियों के लिए लाइसेंस अनिवार्य...
इंस्पेक्टर सुजाउद्दीन ने यह भी बताया कि सभी पूजा समितियों को पूजा आयोजन से पहले थाना में आवेदन देकर लाइसेंस (प्रमाण पत्र) लेना अनिवार्य है। इसके अलावा, भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी, जहाँ महिला पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी।
इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी शुभम वर्मा, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के अलावा सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, उप सभापति प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ विक्की, अमित कुमार, दुर्गेश्य पासवान, बेचन राम, मो.सफाउद्दीन, मो. राहिल अंसारी, मो. शमसाद आलम, विपिन गुप्ता, वकील चौधरी, मो. शकील अहमद, राजकुमार गुप्ता, विनोद पासवान, छोटू कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

