हरदोई में पकड़ा गया ऐसा ठग जिसने अपना जलवा दिखा जीत लिया दो महिला आईएसएस अधिकारियों का दिल
हरदोई में पकड़ा गया ऐसा ठग जिसने अपना जलवा दिखा जीत लिया दो महिला आईएसएस अधिकारियों का दिल
फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुद को आईएसएस अधिकारी बता शादी का झांसा देकर कर रहा था दोनों से ठगी
मुजीब खान
हरदोई / जनपद की पुलिस ने हरिकेश पांडेय नाम के एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया जो किसी और को नहीं बल्कि अपनी आन बान और शान के साथ लग्जरी लाइफ दिखा कर महिला आई ए एस अधिकारियों को अपना शिकार बना कर उन्हें शादी का झांसा देकर उनके साथ ठगी करता था उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों में तैनात दो महिला आई ए एस अधिकारियों ने हरिकेश पांडेय के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कराया है आरोपी अपने आप को आई ए एस बताकर जनपद हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात होना बताता था। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह अपनी खास ट्रिक से महिला अधिकारियों का दिल जीतकर अपना दीवाना बना लेता था और बाद में उनसे रकम ऐठता रहता था । मामला...





