Monday, December 15

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब फार्मासिस्ट के भाई के मोबाइल पर आए मैसेज ने मचाया हड़कंप

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब फार्मासिस्ट के भाई के मोबाइल पर आए मैसेज ने मचाया हड़कंप

मैसेज में बोला किलर हत्या कर दी है 3 लाख दे जाओ बॉडी ले जाओ 

मुजीब खान

हरदोई / जनपद में अपना क्लिनिक चलाने वाले एक फार्मासिस्ट के घर इस समय हड़कंप मचा हुआ क्योंकि विगत दिवस वह घर से क्लिनिक जाने का कह के निकला था लेकिन क्लिनिक नहीं पहुंचा घर वाले परेशान होकर तलाश कर ही रहे थे भाई के मोबाइल पर आए एक मैसेज ने फार्मासिस्ट के घर में हड़कंप मचा दिया जिसमे कहा गया कि की तुम्हारे भाई की हत्या कर दी है बॉडी ले जाओ और 3 लाख रुपए दे जाओ मामले में बड़े भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। मैसेज भेजने वाले का कहना है कि उसे गांव के ही किसी ने हत्या के लिए तीन लाख रुपए की सुपारी दी थी। लेकिन अब वह मुकर गया है। तीन लाख रुपए देकर बॉडी ले जाने की बात कही गई है।

जनपद की मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव अटवारा चकोला के मजरा गुलबहा निवासी विनय कुमार पुत्र रामबाबू ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि उसका छोटा भाई विनोद कुमार उम्र लगभग 27 वर्ष फार्मासिस्ट है। वह उन्नाव जनपद के हरदोई-उन्नाव बार्डर स्थित गंज मुरादाबाद कस्बे में निजी क्लीनिक चलाता है। वह क्लीनिक पर जाने की बात कहकर गया था। शाम करीब 6 बजकर 19 मिनट पर विनोद के मोबाईल से विनय के मोबाईल पर एक संदेश आया, जिसमे लिखा था कि विनोद को चार लोगों ने मिलकर गोलीमार दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *