Tuesday, December 16

डीएम की दावत में मेहमान बने कस्तूरबा स्कूल के बच्चे मेजबान बने जनपद के अधिकारी

डीएम की दावत में मेहमान बने कस्तूरबा स्कूल के बच्चे मेजबान बने जनपद के अधिकारी

शाहजहांपुर / कांट स्थित कस्तूरबा स्कूल की 100 से अधिक छात्राएं रंग बिरंगे परिधान में शाहजहांपुर के जिला अधिकारी के आवास पर पहुंची जहां पहले से मौजूद जिला अधिकारी पुलिस अधिक्षक व जनपद की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उनका जमकर स्वागत किया इसके बाद डीएम की पहल पर नवंबर माह में जन्म लेने वाली छात्राओं के जन्मदिन को केक काटकर छात्राओं के साथ अधिकारियों ने सेलिब्रेट किया इसके बाद सभी छात्राओं को लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया इसके सभी छात्राओं को अधिकारियों द्वारा गिफ्ट देकर विदा किया गया ।

शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकासखंड कांट में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को दावत दी। देर शाम करीब 100 छात्राएं अपनी वार्डन और शिक्षिकाओं के साथ डीएम के कैंप कार्यालय पहुंचीं। जहां पर उनके लिए दावत का इंतजाम किया गया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस. ने अपने परिवार के साथ छात्राओं का स्वागत किया। इसके बाद नवंबर में जन्मी छात्राओं के साथ केक कटकर उनका जन्मदिन भी मनाया गया। डीएम ने छात्राओं का केक खिलाकर मुंह मीठा करवाया। फिर सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। दावत खाने के बाद छात्राओं को उपहार देकर विदा किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, बीएसए दिव्या गुप्ता, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा शेखर गुप्ता, जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन, जिला गाइड कैप्टन दपिंदर कौर, शिक्षक संकुल सुखमीत कौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *