
दबंग बीजेपी मंडल अध्यक्ष का थाने के अंदर फरियादी से गाली गलौच का विडियो वायरल चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
मुजीब खान
हरदोई / जहां एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार आदेश जारी किए जा रहे है शिकायत लेकर थाने आने वाले हर फरियादी की समस्या का समाधान किया जाए वही दूसरी ओर उनके ही पार्टी के नेता गण उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे है वह फरियादी को पुलिस के सामने ही गाली गलौच करके चौकी थानों से भगा रहे है जिसकी एक ताजा मिसाल जनपद हरदोई में देखने को मिली जिसमे एक बीजेपी नेता एक फरियादी को चौकी इंचार्ज के सामने गाली गलौच करते हुए धमकी दे रहा और दरोगा जी मोबाइल में मस्त है जिसका विडियो वायरल होते ही एस पी तत्काल चौकी प्रभारी को दोषी पाते हुए लाइन हाजिर करके आरोपी बीजेपी नेता पर कार्यवाही करने के आदेश दिए है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पाली थाने का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि पाली कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा के सामने दबंग शिवम तिवारी नाम का युवक जो बीजेपी मंडल अध्यक्ष भी एक दूसरे युवक के साथ गाली गलौज कर रहा है और धमका रहा है। पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर बहस होती हुई नजर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक गाली गलौज कर रहा व्यक्ति शिवम तिवारी पर महिला का पीछा करने के मामले में अभियोग भी पंजीकृत हो चुका है उसके बाद भी जिस अंदाज में शिवम तिवारी पुलिस के सामने बैठकर दबंगई दिख रहा है उससे पुलिस में उसका रसूख साफ समझ जा सकता है।
वायरल वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन सख्त होते हुए तत्काल आदेश जारी करते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हार कर दिया जारी आदेश में उन्होंने बताया की थाना पाली पर 5 अक्टूबर को मंजेश गुप्ता पुत्र गिरीश चन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार थाना पाली जनपद हरदोई के द्वारा विपक्षी शिवम तिवारी पुत्र विनीत तिवारी कन्हैया गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार थाना पाली जनपद हरदोई से स्वयं को खतरा होने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया तथा 07 अक्तूबर को शिवम तिवारी पुत्र विनीत तिवारी निवासी मोहल्ला बेनीगंज थाना पाली जनपद हरदोई द्वारा मंजेश गुप्ता, देवेश गुप्ता, दीपक गुप्ता पुत्रगण गिरीश चन्द्र गुप्ता तथा आयुष गुप्ता पुत्र देवेश गुप्ता द्वारा उनके साथ गाली गलौज करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। उपरोक्त प्रकरण में दोनो पक्षों को उनकी सहमति पर 09.अक्टूबर को थाना पाली पुलिस द्वारा जांच हेतु थाने बुलाया गया था। दोनों पक्षों की बातचीत के दौरान विपक्षी शिवम तिवारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
(सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो )
इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जाँच क्षेत्राधिकारी शाहाबाद से करायी गयी। क्षेत्राधिकारी शाहाबाद की जाँच के आधार पर वीडियो में मौजूद उपनिरीक्षक शिवशंकर मिश्र की लापरवाही मानते हुये पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया है इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक जाँच क्षेत्राधिकारी लाईन को इस निर्देश के साथ दी गयी है कि 07 दिवस में जाँच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। शिवम तिवारी जिन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

