शाहजहांपुर।यातायात जागरूकता को लेकर सहयोग संस्था ने लगाया कैंप : यमराज बन रोड पर उतरे जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे
यातायात जागरूकता को लेकर सहयोग संस्था ने लगाया कैंप : यमराज बन रोड पर उतरे जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
महानगर के सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर पब्लिक को जागरूक करने हेतु सहयोग संस्था की ओर से यातायात जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ADM F/R अरविंद कुमार, नगर आयुक्त डॉ विपिन मिश्रा IAS, सीओ सदर प्रियांक जैन ,arto सर्वेश कुमार सिंह, यातायात प्रभारी विपिन मिश्रा आदि मौजूद रहे । कैंप की ओर से जेपी पब्लिक स्कूल ब लीड कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया और जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे यमराज वन रोड पर उतरे , और जो हेलमेट लगाए थे उनको गुलाब का फूल दिया व जो हेलमेट नहीं लगाए थे उनको गदा मारते हुए हेलमेट पहनाया ,और चित्रगुप्त से सभी का भविष्य दिखलबाया , कि यातायात के नियमों का पालन करना अति...
