बिस्मिल सभागार कलेक्ट्रेट में मनाया गया पेंशनर्स दिवस
100 वर्ष पूर्ण कर चुके वेद शर्मा पेंशनर्स को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 17वां पेंशनर्स दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने 100 वर्ष पूर्ण कर चुके वेद शर्मा पेंशनर्स को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पेंशनर्स दिवस में पेंशनर्स द्वारा विभिन्न प्रकार के समस्याएं बताई गई। 
इस अवसर पर पेंशनर्स ने अपनी अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी समस्याएं उठाई गई हैं उनका प्राथमिकता पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के लिए तिमाही बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्ति हो चुके कर्मचारियों को स्वास्थ्य जीवनशैली अपनाने तथा सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के लिए पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिससे समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जा सकेगा। सड़क संबंधित समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि शहर की सभी 109 सड़क का लगभग 75 करोड रुपए की लागत से बनवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को खेलने के लिए स्टेडियम बन रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी को दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि सामूहिक कार्य के लिए सभी लोग एक साथ खड़े हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे।

