जौनपुर में शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदला
जौनपुर। जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों का शिक्षण कार्य अब प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संचालित किया जाएगा। पूर्व में विद्यालयों का समय प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय वर्तमान मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। सभी संबंधित अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

