जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया। बैठक में कृषि वैज्ञानिक केंद्र से आए डॉ० एन पी गुप्ता ने किसानों को तकनीकी खेती करने के लिए विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में एआरको-ऑपरेटिव ने जनपद में यूरिया की उपलब्धता के संबंध में किसानों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है किसानों को कोई समस्या नहीं होगी।
किसानों द्वारा बताया गया कि मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान समय से नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक शतप्रतिशत किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो चीनी मिल का संचालन रोक दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी चीनी मिलों में किसानों के लिए अलाव एवं रैन-बसेरा की व्यवस्था पर्याप्त रहे। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से अपेक्षा की कि चीनी मिल के गेट पर लगाए जा रहे निशुल्क रिफ्लेक्टर अपने वाहनों पर अवश्य लगाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ना भरी ट्राली के पीछे लाल कपड़ा अवश्य बांधा जाए तथा उसके साथ रिलेक्टर भी लगाया जाए।
जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी किसान दिवस में किसानों की समस्याएं प्राप्त हुई है उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराया जाए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

